Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, स्मार्टफोन के साथ 1 साल तक फ्री इंटरनेट का वादा

उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, स्मार्टफोन के साथ 1 साल तक फ्री इंटरनेट का वादा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए कांग्रेस मे अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में महिलाओं को आरक्षण देने, युवाओं को स्मार्टफोन और एक साल के लिए मुफ्त मोबाइल डाटा देने का ऐलान किया है.

Advertisement
  • February 5, 2017 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए कांग्रेस मे अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में महिलाओं को आरक्षण देने, युवाओं को स्मार्टफोन और एक साल के लिए मुफ्त मोबाइल डाटा देने का ऐलान किया है.
 
 
देहरादून के मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कुमापी शैलजा ने घोषणा पत्र जारी है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पलायन, रोजगार और पलायन वाले क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी फोकस किया गया है.
 
 
कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के अलावा उत्तराखंड के 10 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन देने का वादा भी किया है. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है. 
 
इस दौरान सीएम हरीश रावत ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वो बेकार है, किसी काम का नहीं है. रावत ने कहा है कि 16 साल बाद उत्तराखंड को संकेत की नहीं बल्कि रोडमैप की जरुरत है, जो कांग्रेस ने दिया है.

Tags

Advertisement