लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा से सपा प्रत्यासी अरुणा कोरी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 के नोट की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 2000 रुपये का नोट कैसा है? ऐसा बुरा रुपया हमने कभी नही देखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 2000 रुपया का नोट छापना था तो कम से कम हम समाजवादियों से पूछ लेते कि 2000 रुपये का नोट कैसे छपवाना है.
इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि हम लोग बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं और 300 से ज्यादा सीटे जीतेंगे क्योंकि बीजेपी के पास बताने के लिए कोई काम नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा अब तो बजट भी आ गया लेकिन गांव गरीब और किसान के लिए कुछ नहीं दिया. पूरे देश को बीजेपी ने लाइन में लगा दिया. ईमानदारी का पैसा लेने के लिए भी लोगों ने जान दे दी.
अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि काला धन वापस लाएंगे. भ्रष्टाचार मिटायेंगे हम जानना चाहते हैं कि कितना काला धन आया. इतना बड़ा झूठ जिसकी आप कल्पना नही कर सकते. लोगों से अपील करते हुए अखिलेश ने कहा समाजवादियों की मदद करना क्योंकि सरकार बनेगी तो किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा.