Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश ने कमल के फूल में भरा रंग, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिया मज़ा

नीतीश ने कमल के फूल में भरा रंग, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिया मज़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक फोटो दो दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में नीतीश एक कैनवास पर कमल के फूल में रंग भरते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • February 5, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक फोटो दो दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में नीतीश एक कैनवास पर कमल के फूल में रंग भरते नजर आ रहे हैं.
 
दरअसल वायरल हो रही नीतीश की यह फोटो पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेले की है. शनिवार को मेले के उद्घाटन के बाद पद्मश्री बौआ देवी के बनाए कमल के फूल में नीतीश ने रंग भरा, उसके बाद से ही राजनीतिक कयास शुरू हो गए.
 
 
किसी ने कहा कि नीतीश जी की ये फोटो कहीं उनके भगवाकरण का संकेत तो नहीं है तो किसी ने कहा सर आप बीजेपी के साथ ही अच्छे लगते हैं. इसी बीच एक और कमेंट आया कि पौधा, पौधा होता है, इसमें रंग भरने में कोई बुराई नहीं है. पौधे का बीजेपी-कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है.
 
वहीं नीतीश की फोटो पर कमेंट करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश अपनी राजनीतिक रंग भर रहे हैं, लालू को बार-बार वह जरूर दिखाते हैं कि मैं स्वतंत्र हूं.
 
 
बता दें कि पद्म पुरस्कार से सम्मानित बौआ देवी ने मिथिला शैली में एक कमल की कलाकृति बनाई थी. इसी कलाकृति में नीतीश कुमार ने कूची से रंग भरा. वहीं यह भी बात गौर करने की है कि मिथिला में कमल को पुरैन कहा जाता है.
 

Tags

Advertisement