Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का आरोप, ISI की मदद से पंजाब में चुनाव लड़ रहे हैं केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का आरोप, ISI की मदद से पंजाब में चुनाव लड़ रहे हैं केजरीवाल

पंजाब में शनिवार को जारी मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल की नेता और मोदी सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर बादल आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
  • February 4, 2017 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ: पंजाब में शनिवार को जारी मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल की नेता और मोदी सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर बादल आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.
 
 
कौर ने कहा 30 साल के बाद पंजाब में फिर हलचल हुई है. अरविंद केजरीवाल ने बब्बर खालसा वालों के साथ ब्रेकफस्ट और डिनर किया है. इससे साफ पता चलता है कि केजरीवाल को ISI स्पॉन्सर करता है.
 
 
कौर ने कहा कि ये बाहरी लोग हैं. इन्‍होंने दिल्‍ली में सरकार चुने जाने के बाद अभी तक कोई अच्‍छे परिणाम नहीं दिखाए. ऐसे बाहरी लोगों को पंजाब की जनता वोट करते उनके घर वापस भेज देगी.जो बाहर के लोग पंजाब में आकर संदेश देंगे, केजरीवाल जिन्होंने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया वो पंजाब में आकर बड़ी बातें कर रहे है. इन्होंने दिल्ली का नाश करके रख दिया है. 
 
 
कौर ने आगे कहा कि पंजाब के लोग हमेशा से तालमेल की सरकार चाहते हैं जो केंद्र के साथ मिलकर पंजाब का विकास कर सके, न की रोज-रोज केंद्र के साथ टकराव करता रहे. ऐसे बाहर के लोगों को पंजाबियों को बिल्कुल पसंद नहीं उन्हें नकार कर उन्हें घर भेजेंगे.

Tags

Advertisement