PM मोदी Live : BJP की लड़ाई SCAM- सपा, कांग्रेस, अखिलेश, मायावती से है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के मेरठ में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी, बसपा सुप्रीमो मायावती, यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
PM मोदी Live : BJP की लड़ाई SCAM- सपा, कांग्रेस, अखिलेश, मायावती से है

Admin

  • February 4, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के मेरठ में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी, बसपा सुप्रीमो मायावती, यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
 
पीएम ने रैली में कहा, ‘यूपी में घोटाले यानी स्कैम (SCAM) की सरकार है. हमारी लड़ाई भी इसी स्कैम से है जिसका मतलब SCAM- सपा, कांग्रेस, अखिलेश, मायावती है. अब आपको तय करना है कि यूपी को स्कैम चाहिए या कमल चाहिए, स्कैम चाहिए या रोजगार चाहिए.’
 
उन्होंने कहा कि हमारी किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ है. बहन-बेटियों की इज्जत लू़टने वालों को आश्रय देने वालों के खिलाफ हमारी लड़ाई है. बीजेपी यूपी की इज्जत को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी का कर्ज चुकाने आज भी शेष है. यूपी की जनता ने ही मुझे दिल्ली पहुंचाया. मुझे यूपी के लिए बहुत कुछ करना है. मेरठ आजादी के जवानों को जन्म देने वाली है. भारत को विजयी बनाने के लिए मेरठ के लोग जान लगा देते हैं. यहीं के बने खेल के समान से हमारे खिलाड़ी दुनिया में नाम कमा रहे हैं. मेरठ की ऐसी हालत बना दी गई है कि लोग रात में घर से निकलने में डरते हैं. निर्दोष लोगों को मार दिया जाता है. गुंडाओं और गुंडागिरीयों को आश्रय देने वालों से आजादी चाहिए.’
 
उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस वाले रथयात्रा निकालकर सपा को गालियां दे रहे थे, सपा को बेईमान कहते थे और आज रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि उन्हीं के गले लग गए.
 
हमने राजनीति में कई गठबंधन देखे हैं, लेकिन ये ऐसी गठबंधन है कि जो शाम तक किसी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे वही आज बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे हैं. जो लोग खुद को नहीं बचा सकते हैं वे यूपी की जनता को कैसे बचाएंगे. इन्हें यूपी की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी लड़ाई केंद्र के खिलाफ है.
 
केंद्र के पैसे खर्च नहीं कर पाती है यूपी की सरकार
पीएम ने कहा, ‘मैं दिल्ली से यूपी की कितनी भी मदद करना चाहूं लेकिन यहां की सरकार का इरादा सही नहीं होगा तो वे पैसे कही और चले जाएंगे. सपा-कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं. गरीबों को बीमारी में सरकार की तरफ से मदद मिले, माता-बहनों को बीमारी में मदद मिले. इसलिए भारत सरकार ने यूपी सरकार को करीब 4 हजार करोड़ दिए हैं लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ेगा कि 2015 में दो हजार करोड़ रुपये भी खर्च नहीं कर पाए और ना ही उसका हिसाब दे रहे हैं. हमने इस रकम को बढ़ाकर 7 हजार करोड़ कर दिया है लेकिन 2017 आ गया और उनमें से 2.80 हजार रुपये भी सरकार खर्च नहीं कर पाई. ये लोग वोट बैंक की फिराक में थे. इसलिए पैसे पड़े रहे. मोदी सरकार 72000 करोड़ रुपये सपा को भेजती है लेकिन यहां की सरकार को 4 करोड़ रुपये भी खर्च करने की समझ नहीं है.’
 
14 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान
पीएम ने कहा गन्ना से निकलने वाली चीनी खाकर लोग मोटे हो रहे हैं लेकिन किसानों की हालत खराब है. हमारी सरकार बनी तो 14 दिन में गन्ने की कीमत का भुगतान होगा. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां किसान जो पैदा करता है उसका 60 फीसदी सरकार खरीदती है और किसानों को पैसे देती है.
 
लेकिन क्या कारण है कि यूपी सरकार सिर्फ 3 फीसदी पैदावार खरीदती है. किसानों के नाम पर यात्रा करने वाले, किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले किसानों की हालत पर क्यों नहीं बोलते हैं. हमारी सरकार बनी तो पता चला कि किसानों का 22 हजार करोड़ रुपये बकाया है. इस इलाके की 6 गन्ना मीलें किसानों के पैसे नहीं दे रही हैं और यहां की सरकार चुप-चाप बैठी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकिए.’
 
उन्होंने कहा कि आज तक हमारे फौजियों को कम आंका गया. फौजियों को मारा जा रहा था, मैंने सैनिकों से बात की, उन्हें समझा उसके बाद जब हमारी सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक की उसके बाद पूरी दुनिया रिसर्च कर रही है कि ये कैसे हुआ लेकिन हमारी सरकार ने पाई-पाई का हिसाब चुकता कर दिया.

Tags

Advertisement