बंगलोर. मनमोहन सिंह सरकार में विदेश मंत्री रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, ये दावा कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने किया है.
गौरतलब है कि एसएम कृष्णा ने पिछले ही हफ्ते कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था उन्होंने पार्टी आलाकमान को निशाने पर लेते हुए कहा था कि अब कांग्रेस को नेताओं की नहीं मैनेजरों की जरूरत है.
दरअसल एसएम कृष्णा लोकसभा चुनाव के समय से ही पार्टी में दरकिनार चल रहे थे उनको बढ़ती उम्र के चलते लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया गया था इस पर वह कई बार नाराजगी जता चुके थे.
करीब 46 सालों तक कांग्रेस के नेता रहे कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वह दक्षिण में कांग्रेस को कद्दवार नेता माने जाते थे. एसएम कृष्णा 1968 में पहली बार सांसद बने थे और उनको इंदिरा और राजीव के साथ भी काम करने का मौका मिला था.
कांग्रेस नेताओं से नाराज एसएम कृष्णा ने कहा कि उनको दुख है कि उनके जैसे वफादार कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया गया. अब पार्टी को जननेता नहीं मैनेजर चाहिए. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके पार्टी छोड़ने से कर्नाटक में कांग्रेस में निश्चित तौर पर असर जरूर पड़ेगा.
कर्नाटक में एसएम कृष्णा की अच्छी-खासी पैठ है. अब देखने वाली बात यह है कि 46 साल तक कांग्रेसी रहे कृष्णा धुर विरोधी बीजेपी का दामन कैसे और किन शर्तों पर थामते हैं.
पीएम मोदी ने कई बार उड़ाया है कृष्णा का मजाक
विदेश मंत्री होते ही एक बार एसएम कृष्णा ने किसी दूसरे देश के राजनीयिक का भाषण अंतरराष्ट्रीय मंच पर पढ़ दिया जिससे उनका काफी मजाक उड़ाया गया था. लोकसभा चुनाव और उससे पहले पीएम मोदी इस बात का जिक्र करते हुए कई बार कांग्रेस पर तंज भी कसा चुके हैं.