Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनावी सभा में राहुल ने सरकार से नोटबंदी पर पूछा सवाल, कहा- जो लाइन लगे क्या वो चोर थे?

चुनावी सभा में राहुल ने सरकार से नोटबंदी पर पूछा सवाल, कहा- जो लाइन लगे क्या वो चोर थे?

यूपी चुनावों के मद्देनजर कानपुर के बाद आज ताज नगरी आगर में सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद ये दोनों नेताओं का दूसरा रोड शो है.

Advertisement
  • February 3, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा : यूपी चुनावों के मद्देनजर कानपुर के बाद आज ताज नगरी आगर में सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद ये दोनों नेताओं का दूसरा रोड शो है. 
 
राहुल और अखिलेश ने रोड शो के बाद शाम को आगरा में रैली को संबोधित किया. दोनों नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और बीएसपी को तो चुनाव मैदान से बाहर ही बता दिया. 
 
नोटबंदी पर पूछा सवाल
राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘बीजेपी जहां जाती है हर जगह क्रोध फैलाती है और बीएसपी तो मैदान में ही नहीं तो उनके बारे में बात करने की जरूरत नहीं.’ उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा और लोगों से पूछा कि यहां किसी की जेब में 15 लाख रुपये आया? कोई कह सकता है यहां नरेंद्र मोदी जी ने मुझे 15 लाख दिये? 
 
 
राहुल ने कहा, ‘विकास की बात नहीं होती है, झूठ की राजनीति होती है. जो लोग हिंदुस्तान में लाइन में लगे हुए थे, क्या वो चोर थे? गरीब, ईमानदारों को लाइन में लगाया, फायदा 50 परिवारों को दिया.
 
अखिलेश के काम की तारीफ
वहीं, राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के काम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने पिछले सालों से में अच्छा काम किया, दिल से काम किया. हम दोनों मिलकर अब यूपी को बदल देंगे. 
 
बता दें कि आगरा को बीएसपी का गढ़ माना जाता है. यहां रोड शो करना ​राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है. रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने ट्रक पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. हालांकि, इस बार भी रोड शो में सपा समर्थक ज्यादा दिख रहे थे. 
 

 

Tags

Advertisement