नई दिल्ली: आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी की तरफ से 27 करोड़ रुपए की चंदे की रकम के सम्बन्ध में दी गई ऑडिट रिपोर्टको फर्जी पाया है. विभाग ने चुनाव आयोग से आप के राजनीतिक दल के दर्जे को वापस लेने की बात कही है.
आयकर विभाग कहना है कि फर्जी’ ऑडिट रिपोर्ट्स 2013-14 और 2014-15 में फाइल की गई थीं. गौरतलब है कि ये आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की है.
जब गोवा और पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे ‘पंजाब और गोवा में वोटिंग से पहले बीजेपी की गंदी साजिश’करार दिया है.
विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि AAP के बैंक स्टेटमेंट्स, उसकी वेबसाइट्स पर प्रकाशित जानकारी और चुनाव आयोग को सौंपी गई सूचनाओं में अंतर है.
आयकर विभाग का कहना है कि 2013-14 में मिले 50.6 करोड़ रुपए के चंदे में 20.5 करोड़ तथा 2014-15 में 6.5 करोड़ रुपए का चंदा संदिग्ध स्रोतों से मिला है. विभाग ने 874 दानकर्ताओं की पहचान में भी भिन्नता पाई है.