जालंधर: दिल्ली के मठिया महल से विधायक आसिम अहमद ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पांच करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है. आसिम ने दावा किया है कि पर्यावरण मामलों के मंत्री रहने के दौरान केजरीवाल ने मुझसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी.
वहीं पंजाब में प्रचार के दौरान केजरीवाल ने बिना आसिम अहमद का नाम लिए भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर दिल्ली के एक मंत्री को जेल भेजने का दावा किया है. अभी तक अहमद पर न तो कोई आरोप साबित हुआ है और न ही उन्हें अभी तक जेल भेजा गया है. लिहाजा वह अभी भी विधायक हैं और AAP की प्राथमिक सदस्यता उनके पास है.
उन्होंने कहा कि फूड और सभी सप्लाई के साथ पर्यावरण मामलों के मंत्री रहने के दौरान केजरीवाल ने मुझसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी. पैसे न देने पर उनको मंत्री पद से हटा दिया.
आसिम का दावा है कि केजरीवाल ने उनके घर बदमाशों को भी भेजा. बदमाशों ने उनके बच्चों की फोटो खींचकर उनको वाट्सअप पर दिखाई और उन लोगों ने उनकी फर्जी फिल्म भी बना ली. यही नहीं उन्हें इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक उन्हें दिल्ली सचिवालय में बंधक बनाकर रखा गया.
आसिम अहमद ने कहा कि पंजाब में वह जिस तरह सिख भावनाओं की कद्र करने का दावा करते हैं, ये फर्जी दिखावा है. अगर ऐसा होता तो केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी सिख विधायक को मंत्री पद क्यों नहीं दिया. दिल्ली की जनता का केजरीवाल सरकार से मोहभंग हो चुका है.