आगरा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगरा में साथ-साथ रोड शो करेंगे. इसके पहले दोनों ने लखनऊ में साथ में रोड शो किया था.
लखनऊ में किए गए रोड शो में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया था.
आज आगरा में होने वाले रोड शो के लिए भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेता मोदी सरकार को एक बार फिर घेरेंगे. आज होने वाला रोड शो दयालबाग से चिपीटोला के बीच होगा. दयालबाग से लेकर चिपीटोला की दूरी 12 किलोमीटर है.
बता दें कि यूपी चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. इस वक्त अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ संयुक्त रोड शो करने के अलावा अलग से भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
कल मुजफ्फरनगर के खतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
मायावती भी आज करेंगी जनसभा
वहीं बीएसपी भी चुनाव के प्रचार में जुट गई है. पार्टी प्रमुख मायावती आज मुजफ्फरनगर और एटा जिले में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी. पहली रैली मुजफ्फरनगर शहर के नुमाइश ग्राउंड में 12 बजे है, दूसरी रैली एटा में है.
अमित शाह करेंगे पदयात्रा
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मेरठ में बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मीकांत वाजपेयी के समर्थन में करीब दो घंटे पदयात्रा करेंगे. शाह आज सुबह 10 बजे पुरानी चुंगी, दिल्ली रोड से घंटा घर तक पदयात्रा करेंगे.
राजनाथ करेंगे रैली को संबोधित
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखीमपुर खेरी/इटावा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली है लखीमपुर खेरी के कास्ता में 1.55 बजे और दूसरी रैली है इटावा के भरथना में 3.30 बजे है.