लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 9 फरवरी है.
चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए कार्यक्रम के अनुसार सात चरणों में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवें दौर के लिये आज सुबह 11 बजे तक अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही इस चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो नौ फरवरी तक जारी रहेगी.
10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 13 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 27 फरवरी को होगा. मतों की गिनती 11 मार्च को होगी.
पांचवें चरण के चुनाव में गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, सुलतानपुर तथा अमेठी की कुल 52 सीटों पर चुनाव होगा.
इनमें से ज्यादातर जिलों में समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने 52 में से 37 सीटें हासिल की थीं, जबकि बीजेपी और कांग्रेस के खाते में पांच-पांच, बसपा के पास तीन सीटें गयी थीं. सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती और बलरामपुर में सपा ने सभी सीटें जीती थीं.