लखनऊ : बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति 1990 के कश्मीर जैसी हो गई है. उन्होंने कहा 27 साल पहले कश्मीर के हालात जैसे थे वैसे ही हालात आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हो गए हैं.
आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बहुत ही असुरक्षित महसूस करता हूं. उन्होंने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश में जो भाषा लोग समझते हैं हम वही इस्तेमाल करते हैं इसलिए वहां डर का माहौल नहीं है.’
योगी ने कहा 1990 में कश्मीर से सामूहिक तौर पर हिंदुओं को पलायन करना पड़ा. उन्होंने कहा नरसंहार और महिलाओं का अपमान बंगाल में है ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहा है. चुनावी सभा में सांसद वीके सिंह भी मौजूद थे.
योगी ने कहा हम जाति और धर्म की राजनीति नहीं कहते. उन्होंने सपा बसपा पर प्रदेश में अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया और जनता से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने 7 मुस्लिम देशों के अमेरिका में प्रतिबंध लगाने के ट्रंप के फैसले का समर्थन किया. ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा भारत में आतंकवाद को रोकना है तो ट्रंप जैसा कदम उठाना होगा.