क्या आप चाहते हैं उत्तर प्रदेश गर्व से बोले- मैं हूं 100% यूपी…

11 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाला है. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

Advertisement
क्या आप चाहते हैं उत्तर प्रदेश गर्व से बोले- मैं हूं 100% यूपी…

Admin

  • January 31, 2017 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : 11 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाला है. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
 
सभी दलों ने जनता के वोट के लिए कई तरह के वादे किए हैं, किसी ने राम मंदिर के मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में जगह दी है तो किसी ने प्रेशर कूकर और रोडवेज में छूट का वादा किया है. 
 
अगर आप भी इस बार यूपी चुनाव में वोट देने वाले हैं तो आपके लिए कौन सा मुद्दा जरूरी है, इसके बारे में आपने सोचा ही होगा. अगर आपने वोट देने के लिए मुख्य मुद्दा निर्धारित कर लिया है तो क्या वह मुद्दा 100 फीसदी स्वच्छ यूपी है ?
 
बहुत से लोगों का ध्यान अभी तक इस मुद्दे पर नहीं गया होगा, लेकिन यह ऐसा विषय है जो हर किसी को प्रभावित करता है. पर्यावरण और ऊर्जा विकास केंद्र (CEED) ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह इस बार स्वच्छ यूपी के लिए वोट दें.
 
वीडियो में कहा गया है कि हर बार जनता अलग-अलग मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट देती है, लेकिन इस बार सोलर एनर्जी, नदियों, पर्यावरण, स्वच्छ वायु, साफ पानी और स्वच्छ यूपी को ध्यान में रखते हुए लोगों को वोट देना चाहिए.
 
 
वीडियो में बॉलीवुड और टीवी के कलाकार जनता से अपील करते हुए दिख रहे हैं कि जनता को इस बार स्वच्छ यूपी के लिए वोट देना चाहिए और 100 फीसदी यूपी कैम्पेन में भाग लेने की गुजारिश भी इस वीडियो में कही गई है. सभी वीडियो में कह रहे हैं- मैं हूं 100 फीसदी यूपी.
 
वीडियो में सौरभ शुक्ला (एक्टर), सुधीर मिश्रा (फिल्म डायरेक्टर), सुरेंद्र पाल (एक्टर), इनामुलहक (एक्टर), विकास श्रीवास्तव (एक्टर), प्राची पाठक (एक्टर), परितोष संद (एक्टर), सैयद अहमद अफजल (डायरेक्टर), बृजेंद्र काला (एक्टर), राजीव निगल (एक्टर), जाकिर हुसैन (एक्टर), अतुल श्रीवास्तव (एक्टर) और निखिल द्विवेदी (एक्टर) जैसे दिग्गज कलाकारों ने लोगों से अपील की है कि इस बार 100 फीसदी स्वच्छ यूपी के लिए वोट दें.
 
बता दें कि CEED ने बिहार चुनाव से पहले भी एक वीडियो जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जनता से सोलर एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी के लिए वोट देने की बात कही गई थी.

Tags

Advertisement