आर-पार की लड़ाई के मूड में शिवपाल, 11 मार्च के बाद करेंगे नई पार्टी का ऐलान
आर-पार की लड़ाई के मूड में शिवपाल, 11 मार्च के बाद करेंगे नई पार्टी का ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ-साथ राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज होते जा रही है. समजावादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को शिवपाल ने घोषणा कर दी है कि वह 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे.
January 31, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ-साथ राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज होते जा रही है. समजावादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को शिवपाल ने घोषणा कर दी है कि वह 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे.
चाचा-भतीजा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शिवपाल ने आज उत्तर प्रदेश के इटावा में कहा है कि वह 11 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नई पार्टी बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार बना लें, बाद में वह खुद समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाएंगे. शिवपाल ने कहा, ‘मेरा कद जानबूझकर छोटा किया गया, पहले अखिलेश यादव सरकार बना लें.’
शिवपाल ने कहा कि वह हमेशा से ही मुलायम सिंह यादव के साथ थे और रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं मरते दम तक नेताजी के साथ हूं और हमेशा रहूंगा.’
बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से जसवंतनगर से टिकट मिलने के बाद शिवपाल यादव आज नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं नेताजी की वजह से ही हैं.