सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा की जगह कांग्रेस के मारुफ खान को टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन के बाद से ही टिकट को लेकर हेरफेर के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब इस बार मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले सपा उम्मीदवार रविदास महरोत्रा की जगह कांग्रेस नेता को टिकट दिए जाने की खबर है.

Advertisement
सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा की जगह कांग्रेस के मारुफ खान को टिकट

Admin

  • January 31, 2017 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन के बाद से ही टिकट को लेकर हेरफेर के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब इस बार मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले सपा उम्मीदवार रविदास महरोत्रा की जगह कांग्रेस नेता को टिकट दिए जाने की खबर है.
 
खबर है कि लखनऊ सेंट्रल से पहले रविदास महरोत्रा को टिकट मिला था, लेकिन अब उनका टिकट काटकर कांग्रेस यूपी महासचिव मारुफ खान को टिकट दे दिया गया है.
 
वहीं टिकट कटने की खबर को महरोत्रा ने अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है कि लखनऊ सेंट्रल से उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है, टिकट काटने का अगर फैसला लिया जाता है तो उन्हें बता दिया जाएगा, लेकिन अभी की खबर फिलहाल अफवाह है.
 
शिवपाल आज दाखिल करेंगे नामांकन
वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से जसवंतनगर से टिकट मिलने के बाद शिवपाल यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे. 
 
 
बता दें कि कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद कहा जा रहा था कि अमेठी और रायबरेली की सभी 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, हालांकि इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. वहीं 3 फरवरी को आगरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम अखिलेश यादव साझा रैली करेंगे.
 

Tags

Advertisement