मथुरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नफरत को बढ़ाने वाले भाषणों का दौर भी शुरू हो जाता है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुरेश राणा का विवादित बयान का हंगामा शांत नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मथुरा में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर विवादित बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव हमेशा सांप्रदायिक राजनीति करते आए हैं. मैं उनसे (मुलायम सिंह यादव) केवल यही कहना चाहता हूं कि अब उनके मरने का समय आ गया है. जीने का अब कोई समय रहा नहीं है. इस चुनाव में सपा पूरी तरह दफन हो जाएगी. बालियान के इस बयान के बाद से बवाल खड़ा हो गया है. संजीव बालियान मथुरा के छाता विधानसभा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के पक्ष के एक जनसभा को संबोधित करने मथुरा पहुंचे थे.
बालियान के दिए इस बयान के बाद एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने नारजगी जाहिर करते हुए हद में रहने को कहा है और उन्होंने कहा है कि वह इससे आगे न बढ़ें. बता दें कि यूपी चुनाव बीजेपी के लिए सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इन चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी में बीजेपी का मुख्य मुकाबला सपा कांग्रेस गठबंधन के बीच देखा जा रहा है.