लखनऊ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की घोषणा के बाद आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार एक मंच पर दिखे. दोनों ने रविवार को लखनऊ से साथ में रोड शो किया.
पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच दोनों एक रथ पर सवार हुए और रोड शो करते हुए लोगों को संबोधित भी किया. इससे पहले राहुल और अखिलेश ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की थी और उसमें दोनों दलों के गठबंधन को गंगा जुमना का मिलन बताया था.
गांधी जी को दिया सम्मान
‘विकास से विजय की ओर’ का संदेश देते हुए 12 किमी. लंबा ये रोड शो हजरतगंज से शुरू होकर शहर में कई जगहों से होकर गुजरा. रोड शो शुरू करने से पहले जीपीओ पार्क के पास गांधी जी की प्रतिमा पर राहुल और अखिलेश ने माला चढ़ाई.
वैसे तो रोड शो दोनों दलों का था लेकिन इसमें सपा के समर्थक साफ तौर पर ज्यादा थे. ‘जय अखिलेश, फिर से अखिलेश’ के नारे कांग्रेस पर हावी हो रहे थे. रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘काम करके हमने उदाहरण रखा है. कांग्रेस साथ है, तो हमारी ही सरकार बनेगी. मोदी ने देश को लाइन में लगाया, तकलीफ दी है.
राहुल का मोदी पर निशाना
वहीं, राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा, ‘हम युवा हैं, बदलाव की बात करते हैं. मोदी जी लोगों की सुनते नहीं हैं, सिर्फ अपने मन की बात करते हैं. उन्होंने लोगों से अपली की कि बीजेपी की विचारधारा को हराना है.
बता दें कि सपा के चुनाव चिह्न और पार्टी के नाम को लेकर अखिलेश के पक्ष में फैसला आने के बाद सपा और कंग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा हुई थी. गठबंधन के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यूपी में कुल 403 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनका नतीजा 11 मार्च को आएगा.