Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुगलों की तरह बर्ताव कर रही है बीजेपी सरकार: शिवसेना

मुगलों की तरह बर्ताव कर रही है बीजेपी सरकार: शिवसेना

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों से पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अब शिवसेना ने उस पर निशाना साधा है. शिवसेना ने बीजेपी की तुलना मुगलों से की है. शिवसेना ने बीजेपी पर हमला अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए किया है.

Advertisement
  • January 29, 2017 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों से पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अब शिवसेना ने उस पर निशाना साधा है. शिवसेना ने बीजेपी की तुलना मुगलों से की है. शिवसेना ने बीजेपी पर हमला अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए किया है.
 
 
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के एक लेख में लिखा है कि बीजेपी अपनी हिंदुत्व के एजेंडे को भूल गई है. इसमें लिखा है कि जो लोग हिंदुत्व और राम मंदिर का जिक्र करके, गंगा का पानी बेच-बेचकर आगे बढ़े हैं वह ही अब राज्य में हमारे भगवानों को रखने पर बैन लगा रहे हैं. 
 
 
इसके अलावा सामना के लेख में आगे छत्रपति शिवाजी का जिक्र करते हुए लिखा है कि छत्रपति ने कभी धर्म के साथ राजनीति नहीं की है, बल्कि उन्होंने हमेशा हिंदु भगवानों को मुगलों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन मौजूदा सरकार मुगलों की तरह बर्ताव कर रही है. 
 
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कुछ दिन पहले एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें यह लिखा था कि सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में भगवान की तस्वीरें नहीं लगा सकते. हालांकि विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस सर्कुलर को तुरंत वापस भी ले लिया था.
 

Tags

Advertisement