लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने शुक्रवार को साफ कर दिया कि वे 2018 तक विधान परिषद के सदस्य हैं, इसलिए वे कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हालांकि वे विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के रैली जरूर करेंगे.
वहीं अखिलेश ने सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा कि कुछ लोगों ने ऐसी अफवाह फैला दी है ताकि इस सीट का प्रत्याशी जल्द घोषित हो जाए. बता दें कि कई दिनों से मीडिया में खबर थी कि वे सरोजनीनगर से चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यकर्ताओं की उम्मीदें अधूरी हैं जिसे आने वाली सरकार के कार्यकाल में पूरा करना है. किसानों, गरीबों और मुसलमानों के हित में जो कार्य यूपी में हुआ वह किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ.
वहीं अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गठबंधन के प्रत्याशयों तो जिताने का प्रयास करें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाएं और उनसे सहयोग लेकर क्षेत्र में मिलकर काम करें.
बता दें कि 29 जनवरी को अखिलेश और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ में रोड शो करेंगे. इस दौरान यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नए स्लोगन ‘यूपी को यह साथ पसंद है’ लॉन्च किया जाएगा.