BJP का साथ छोड़ने के बाद शिवसेना कर सकती है एमएनएस से गठबंधन

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों से पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अब शिवसेना महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधु एक साथ आ सकते हैं.

Advertisement
BJP का साथ छोड़ने के बाद शिवसेना कर सकती है एमएनएस से गठबंधन

Admin

  • January 28, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों से पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अब शिवसेना महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधु एक साथ आ सकते हैं.
 
खबर है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ मुंबई महानगरपालिका का चुनाव लड़ सकती हैं.
 
 
शिवेसना ने बीजेपी से 22 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अपने चचेरे भाई और एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे के साथ गठबंधन की तैयारी में हैं.
 
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में पहले ही बातचीत हो चुकी है, इसीलिए उद्धव ने महानगरपालिका चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से गठबंधन को तोड़न का एलान कर दिया है, लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
 
 
सूत्रों के मुताबिक उद्धव और राज ठाकरे के पार्टी के नेताओं के बीच बातचीत जारी है. राज ठाकरे की तरफ से ये कहा गया है कि सीट को लेकर वो खींच तान नहीं करेंगे, लेकिन अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 
 
आज रात तक या रविवार की सुबह तक कोई निर्णय होने की संभावना है अभी कोई भी नेता कुछ बोलने की तैयार नहीं है. कहा जा रहा है कि मुंबई समेत नासिक, ठाणे और पुणे के साथ साथ 25 जिला पंचायत में गठबंधन पर चर्चा हो रही है. 
 
 
एमएनएस 50 सीटों की मांग कर रही है और एक फॉर्मूला तैयार करने पर चर्चा जा रही है. वहीं एमएनएस नासिक में ज्यादा सीटों की मांग कर रही है क्योंकि वहां उनकी सत्ता है. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच अगर बात सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ती है तो दोनों भाई गठबंधन पर मोहर लगा सकते हैं.
 

Tags

Advertisement