Assembly Election 2017: पीएम मोदी गोवा में, राहुल-केजरीवाल पंजाब में करेंगे जनसभा

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल पंजाब और गोवा को जीतने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं.

Advertisement
Assembly Election 2017: पीएम मोदी गोवा में, राहुल-केजरीवाल पंजाब में करेंगे जनसभा

Admin

  • January 28, 2017 3:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल पंजाब और गोवा को जीतने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं.
 
आज गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के लांबी विधानसभा क्षेत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में आज तीन जनसभाएं करेंगे.
 
गोवा में मोदी की हुंकार
पीएम मोदी पणजी के पास कैम्पल में शाम 4 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह पार्टी के प्रचार अभियान के तहत राज्यस्तरीय सभा होगी. राज्य में विधानसभा की 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी पार्टी ने चार विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है. ये चार सीटें कैथलिक बहुल हैं. बता दें कि गोवा में 4 फरवरी को मतदान होना है.
 
 
राहुल गांधी पंजाब में देंगे संबोधन
राहुल गांधी आज सुखबीर बादल के गढ़ जलालाबाद में करेंगे प्रचार. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिवसीय पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन है. राहुल आज जलालाबाद, संगरुर और जालंधर जिलों में जनसभाएं करेंगे.
 
 
राहुल गांधी आज पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद में जनसभा करेंगे. राहुल गांधी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह व बीजेपी से आये नवजोत सिंह सिद्धू रैलियों में मौजूद रहेंगे. 
 
कांग्रेस को पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन और आप से त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी राज्य में पिछले एक दशक से सत्ता से बाहर है.
 
 
केजरीवाल आज लांबी विधानसभा क्षेत्र में
अरविंद केजरीवाल आज लांबी विधानसभा क्षेत्र में होंगे. ये सीट बादल परिवार के लिए नाक का सवाल है क्योंकि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यहां से उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी ने उन्हें टक्कर देने के लिए जरनैल सिंह को उतारा है. 
 
 
अमरिंदर सिंह के भी मैदान में उतरने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. लांबी ज्यादातर ग्रामीण इलाका है और केजरीवाल यहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच कई नुक्कड़ सभाएं करेंगे. इसके बाद केजरीवाल शाम 7 बजे बठिंडा सिटी में चुनाव प्रचार करेंगे.
 

Tags

Advertisement