अखिलेश ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, चुनाव के बाद बजट लाने की मांग

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर बजट को चुनाव से पहले पेश नहीं करने की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बजट आने से यूपी जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

Advertisement
अखिलेश ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, चुनाव के बाद बजट लाने की मांग

Admin

  • January 27, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर बजट को चुनाव से पहले पेश नहीं करने की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बजट आने से यूपी जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
 
अखिलेश यादव ने चिट्ठी में लिखा है, ‘चुनाव आयोग ने 23 जनवरी को एक पत्र में सरकार से कहा है कि आगामी बजट में चुनाव आचार संहिता से प्रभावित पांच राज्यों के हित में कोई विशेष योजना घोषित न की जाए.’
 
 
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में यह प्रबल संभावना बन गई है कि देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में आम बजट व रेल बजट में कोई विशेष लाभ या योजना नहीं मिल सकेगी. इसका प्रतिकूल असर यूपी के विकास कार्यों व बीस करोड़ आबादी के हितों पर पड़ेगा.’
 
 
उन्होंने आगे लिखा, ‘यूपी की जनता का नुमाइन्दा होने के नाते मेरा आपसे अनुरोध है कि भारत सरकार के आगामी सामान्य/रेल बजट को चुनाव के बाद संसद में पेश किया करने पर विचार करने का कष्ट करें, ताकि यूपी के विकास एवं जनता के हित में योजनाओं की घोषणा हो सके.’

Tags

Advertisement