चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल सभी पंजाब के रण में विजयी होना चाहते हैं. आज पंजाब जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस रैलियां कर रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब में आमने-सामने होंगे. पीएम मोदी जहां जलंधर में आज रैली करेंगे तो अमृतसर में आज राहुल गांधी की रैली है.
पीएम मोदी आज जलंधर में और 29 जनवरी को लुधियाना में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नरेंद्र तोमर और अविनाश राय खन्ना पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए कैम्पेन भी करने वाले हैं.
अमृतसर से आज राहुल गांधी बादल-मजीठिया परिवार को चुनौती देंगे तो वहीं अकाली-बीजेपी गठबंधन के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए पीएम मोदी जनता को जलंधर में संबोधित करेंगे.
बता दें कि पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में विकास को लक्ष्य बताया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो 2019 तक सभी गरीबों के पास अपना घर होगा, हर परिवार को नौकरी दी जाएगी और गरीब लड़कियों की पीएचडी तक की पढ़ाई फ्री होगी.