Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • साइकिल पर नहीं मिली सवारी तो परिवार समेत हाथी के साथ चल दिए मुख्तार अंसारी

साइकिल पर नहीं मिली सवारी तो परिवार समेत हाथी के साथ चल दिए मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश के बाहुबली अंसारी बंधु का आज औपचारिक तौर पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गए. कई दिनों से सियासी गलियारे में ये चर्चा जोरो पर थी और आज मुख्तार अंसारी का परिवार हाथी पर सवार हो गया.

Advertisement
  • January 26, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली अंसारी बंधु का आज औपचारिक तौर पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गए. कई दिनों से सियासी गलियारे में ये चर्चा जोरो पर थी और आज मुख्तार अंसारी का परिवार हाथी पर सवार हो गया. आज मायावती ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है. 
 
 
इसके साथ ही मायावती ने अंसारी परिवार के तीन लोगों को BSP का टिकट भी दिया गया है. अखिलेश यादव ने इस बार अंसारी परिवार को चुनावी टिकट नहीं दिया तो चुनाव से पहले उन्होंने BSP का दामन थाम लिया. 
 
 
BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उन्होंने टिकट देने में सभी वर्गों का ध्यान रखा है. हमारी सरकार ने कभी कानून व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया और अपनी सरकार के लोगों पर भी कार्रवाई की है. हमने किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया और जांच पड़ताल करवाकर हमेशा न्याय दिलाने की कोशिश की है.
 
 
मायावती ने कहा कि SP में मुख्तार अंसारी की छवि खराब करने की कोशिश की गई. इसीलिए वह बीएसपी के साथ आ गए. मुख्तार अंसारी पर लगे आरोप अभी तक साबित नहीं हो पाए, इस बात को ध्यान में रखकर आज पार्टी में वापस लिया गया है. 
 
 
मायावती ने कहा कि अंसारी बंधुओं के अलावा किसी भी आपराधिक छवि के जैसे रमाकांत, उमाकान्त, धनञ्जय सिंह, डीपी यादव को बीएसपी में एंट्री नहीं मिलेगी. बीएसपी में कोई क्रिमिनल नहीं रहा है, लेकिन अगर कोई बीएसपी में आकर सुधरना चाहता है तो उसे मौका दिया जाएगा.
 
 
मुख्तार अंसारी के परिवार को BSP में शामिल किया गया है. BSP ने मऊ से मुख़्तार अंसारी को टिकट, घोसी से मुख़्तार के लड़के अब्बास अंसारी को भी टिकट, मोहम्दाबाद गोहन से मुख़्तार के भाई सिफगतुल्लाह अंसारी को भी टिकट दिया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज सभाजीत यादव भी BSP में शामिल हुए हैं.

Tags

Advertisement