Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • विनय कटियार का विवादित बयान, BJP के पास हैं प्रियंका गांधी से भी सुंदर स्टार प्रचारक

विनय कटियार का विवादित बयान, BJP के पास हैं प्रियंका गांधी से भी सुंदर स्टार प्रचारक

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि यूपी में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी से भी सुंदर स्टार प्रचारक हैं.

Advertisement
  • January 25, 2017 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुरउत्तर प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी से भी ज्यादा बहुत सी सुंदर महिलाएं हैं जो स्टार प्रचारक हैं. कई हीरोइन, कलाकार हैं जो स्टार प्रचारक के तौर पर काम कर रही हैं.
 
 
उन्होंने कहा कि बीजेपी में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं हैं. हमारी पार्टी की नेता स्मृति ईरानी उनसे खूबसूरत हैं और प्रियंका से ज्यादा वोट भी जुटा सकती हैं. 
 
 
प्रियंका गांधी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बीजेपी में केवल विनय कटियार सोच नहीं है पूरी पार्टी ही ऐसी है. किसी महिला नेता के खिलाफ इस तरह के शर्मनाक बयानबाजी करना इनकी सोच को दर्शाते है. कटियार ने सिर्फ मेरी ही नहीं अपनी पार्टी की  महिला नेता के बारे में भी ऐसी बातें कही हैं. इससे बीजेपी की मानसिकता का भी पर्दाफाश हुआ है.
 
 
कटियान ने राममंदिर मुद्दे पर भी कहा कि मंदिर तो वहीं बनाएंगे. दुनिया की कोई भी ताकत मंदिर को बनाने के लिए हमें रोक नहीं सकती.  हमे इसके लिए चाहे जो भी करना पड़ेगा वो करेंगे. कोर्ट जल्दी से जल्दी अनुमित देगी तो ठीक वरना हम आंदोलन करेंगे.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 40  स्टार प्रचारकों की सूची में विनय कटियार का नाम नहीं हैं इससे वे काफी निराश थे. स्टार प्रचारक ना बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो भी निर्णय लिया है, वो सही ही होगा. अगर उन्हें लगता है कि मैं इस सूची में जाने लायक नहीं हूं, तो नहीं हूं.

Tags

Advertisement