पटना : जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बेटी की इज्जत और देश की इज्जत वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.
शरद यादव ने कहा, ‘मैंने बिलकुल गलत नहीं कहा, जैसे बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी होना चाहिए तब देश और सरकार अच्छी बनेगी.’ उन्होंने कहा कि वोट देश के संविधान का इंजन है, वोट और बेटी के प्रति प्रेम और मोहब्बत एक सी होनी चाहिए.
बता दें कि शरद यादव ने पटना में 24 जनवरी को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वोट की इज्जत को बेटी की इज्जत से बड़ी होती है. उन्होंने कहा था, ‘अगर एक बेटी की इज्जत गई तो मोहल्ले या गांव की इज्जत जाएगी लेकिन अगर एक वोट बिकता है तो देश की इज्जत जाती है.’
शरद यादव के इस बयान के बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उनके बयान पर यादव की ही पार्टी
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि बयान का मतलब गलत निकाला गया है.
यहां भी पढ़ें- कांवड़ियों के पास काम नहीं इसलिए सड़कों पर घूमते हैं: शरद यादव
उन्होंने कहा, ‘वोट और बेटी हमेशा अपने से अच्छे आदमी को दी जाती है. बेटी अगर गलत घर में जाती है तो एक घर खराब होता है, वोट अगर गलत हाथ में जाता है तो प्रदेश और समाज खराब होता है.’
बता दें कि
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जेडीयू नहीं लड़ रहा है, लेकिन यादव के इस बयान से पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होते दिख रही हैं.
यहां भी पढ़ें- कांवड़ियों के पास काम नहीं इसलिए सड़कों पर घूमते हैं: शरद यादव