लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने आज
यूपी चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 नाम हैं लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस बार
शिवपाल यादव का नाम सूची से बाहर है. बता दें कि पहले शिवपाल यादव स्टर प्रचारकों की लिस्ट में हुआ करते थे.
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार को यह सूची जारी की. इसमें
मुलायम सिंह यादव,
अखिलेश यादव, आजम खान और जया बच्चन समेत 40 नेताओं के नाम हैं. इतना ही नहीं कि समाजवादी युवजन सभा और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जैसी पार्टी की युवा शाखा के नाम भी इस सूची में शामिल हैं, लेकिन शिवपाल यादव का नाम गायब है.
बता दें कि हर पार्टी चुनाव से पहले अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करती है. ये प्रचारक पार्टी के बड़े नेता और फिल्मी हस्तियां होते हैं, जिनकी उपस्थिति पार्टी के लिए भीड़ जुटाती है.
पार्टी का पारिवारिक झगड़ा
समाजवादी पार्टी हाल ही में पारिवारिक झगड़े से बाहर निकली है. सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के इस झगड़े की शुरुआत शिवपाल और अखिलेश के बीच तनातनी से हुई थी. इसके बाद अखिलेश खेमे के पक्ष में चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है और मुलायम खेमा कमजोर पड़ गया है.
पिता-पुत्र में सुलह की खबरों के बीच मुलायम 38 उम्मीदवारों की सूची सीएम को सौंपी थी. खबरें थी इसमें शिवपाल यादव का नाम नहीं है. हालांकि, अंत में जारी हुई लिस्ट में शिवपाल यादव को जसवंत नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.