Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजनाथ सिंह ने कहा ड्रग्स भेजने वाले पाकिस्तान की खाट खड़ी कर दूंगा

राजनाथ सिंह ने कहा ड्रग्स भेजने वाले पाकिस्तान की खाट खड़ी कर दूंगा

पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ड्रग्स भेजने वाले पाकिस्तान की मैं खाट खड़ी कर दुंगा. गृहमंत्री ने पाकिस्तान के आबोहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Advertisement
  • January 24, 2017 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अबोहर(पंजाब) : पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ड्रग्स भेजने वाले पाकिस्तान की मैं खाट खड़ी कर दुंगा. गृहमंत्री ने  पंजाब के आबोहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
 
उन्होनें कहा पाकिस्तान पंजाब में ड्रग्स भेज रहा है. उन्होनें मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंके जाने की निंदा की. उन्होनें कहा आपको वोट नहीं देना है तो मत दीजिए लेकिन क्या आप उनपर लाठी और जूते फेंकेंगे.
 
 
राजनाथ सिंह ने कहा सेना सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को अपनी ताकत और पराक्रम दिखा चुकी है. उन्होनें कहा कि जरुरत पड़ी तो हम पाकिस्तान की सीमा में जाकर भी लड़ेंगे और पहले हमने ऐसा किया भी है. 
 
बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. राज्य में भाजपा और अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी भी जबर्दस्त चुनौती पेश कर रही है.
 
 
 

Tags

Advertisement