Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Exclusive: बिकाऊ माल हैं सिद्धू, नोट देखकर बदलती है ज़ुबान- हरसिमरत कौर

Exclusive: बिकाऊ माल हैं सिद्धू, नोट देखकर बदलती है ज़ुबान- हरसिमरत कौर

केंद्रीय मंत्री और बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सिद्धू बिकाऊ माल हैं, पैसे देखकर उनकी भाषा भी बदल जाती है. इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में हरसिमरत ने यह बात कही.

Advertisement
  • January 24, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री और बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सिद्धू बिकाऊ माल हैं, पैसे देखकर उनकी भाषा भी बदल जाती है. इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में हरसिमरत ने यह बात कही.
 
हरसिमरत कौर ने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे बिकाऊ माल हैं कि उनके मुंह में जितने नोट डाल दें वही भाषा सिद्धू बोलेंगे. जिस कांग्रेस पार्टी को सिद्धू ने चोरों की बारात बताया था आज वह उसी के राजा बन गए, वह खुद बहुत बड़े चोर हैं. कांग्रेस को मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम कहने वाले सिद्धू आज खुद ही हंसते-हंसते बदनाम हो गए.’
 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मां पार्टी कहने वाले सिद्धू यह बात भूल गए कि कांग्रेस ने उनके सिख भाईयों और बहनों का कत्ल किया था और आज वही पार्टी सिद्धू की मां बन गई और दस्तार से सजा हुआ सिर राहुल गांधी के सामने झुक गया.
 
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उन्होंने जैसे दिल्ली को लूटा है वैसे ही अब वह पंजाब को भी लूटना चाहते हैं. हरसिमरत ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में मनीष सिसोदिया को बैठा दिया और खुद भाग गए.
 
 
हरसिमरत कौर ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली पार्टी को किसी दल से चुनौती नहीं है और तीसरी बार भी बीजेपी-अकाली गठबंधन की सरकार ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि उनके दल की लड़ाई कांग्रेस से है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी बातचीत.

Tags

Advertisement