चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज
अकाली दल ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सुखबीर सिंह बादल की ओर से जारी इस घोषणा पत्र में जनता को बहुत सारी सुविधाएं देने की बात कही गई है.
अकाली दल के घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर चुनाव के बाद अकाली दल की सरकार बनती है तो हर 100 किलोमीटर पर एयरपोर्ट बनाया जाएगा. इसके अलावा भी कई लोक लुभावन बात कही गई है.
इसके अलावा
घोषणा पत्र में अमृतसर और मोहाली को आईटी हब बनाने की बात भी कही गई है. साथ ही साथ हर शहर में वाई-फाई देने की बात भी कही गई है.
अकाली दल के घोषणा पत्र में किसानों को 10 घंटे मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है. सुखबीर सिंह बादल ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा है कि अगर उनके दल की सरकार बनती है तो हर गांव में दाखिल होने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पूरे पंजाब में स्किल डिवेलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले
कांग्रेस ने भी पंजाब चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें बुजुर्गों, छात्रों, और पूर्व सैनिकों को पंजाब निगम की बसों में फ्री पास देने का वादा किया गया था.
बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने एकमात्र लक्ष्य पंजाब का विकास बताया था.