सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राज्य के सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पुरी तरह से जुट गए हैं. वह आज से चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. उनकी पहली जनसभा आज सुल्तानपुर में होगी, इसके साथ ही आज अखिलेश दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
यह भी खबर आ रही है कि कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बाद अखिलेश और राहुल गांधी यूपी के छह अलग-अलग जोन में संयुक्त रैलियां भी करेंगे. अभी यूपी में किस क्षेत्र में संयुक्त रैलियां होंगी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है.
रविवार को हुए गठबंधन के ऐलान के साथ ही यह घोषणा भी कर दी गई थी कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा की 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
वहीं कल यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी टिकट दिया गया है. वह लखनऊ कैट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, इस लिस्ट में यूपी कैबिनेट में मंत्री अभिषेक मिश्रा को लखनऊ उत्तरी से टिकट मिला है.
समाजवादी पार्टी (SP) से टिकट नहीं मिलने पर मुलायम सिंह यादव के दोनों समधी बागी हो गए हैं. मुलायम के समधी रामवीर सिंह यादव और रामप्रकाश यादव अब अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. जसराना से चार बार विधायक रह चुके रामवीर सिंह यादव टिकट कटने के बाद बागी हो गए हैं.