Punjab Election 2017: AAP सांसद भगवंत मान ने सिद्धू को बताया ‘बिन पेंदी का लोटा’
Punjab Election 2017: AAP सांसद भगवंत मान ने सिद्धू को बताया ‘बिन पेंदी का लोटा’
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान ने BJP का दाम छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को बिन पेंदी का लोटा कहा. उन्होंने कहा कि जब हमारे पंजाब के किसान आत्मदाह कर रहे थे तो 10 साल पंजाब से बाहर सिद्धू कॉमेडी करते रहे.
January 23, 2017 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान ने BJP का दाम छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को बिन पेंदी का लोटा कहा. उन्होंने कहा कि जब हमारे पंजाब के किसान आत्मदाह कर रहे थे तो 10 साल पंजाब से बाहर सिद्धू कॉमेडी करते रहे.
मान ने कहा कि अब कांग्रेस में जाने पर वह पंजाब को बचाने की बातें कर रहे हैं. ये वही सिद्धू है जो कभी कांग्रेस को मुन्नी से ज्यादा बदनाम कहते थे, आज उसी पार्टी को मां बताते हैं. जब किसान और बेरोजगार खुद को आगे लगा रहे थे और व्यापारी पंजाब को छोड़कर बाहर जा रहे थे, तब सिद्धू कॉमेडी शो में बैठकर तालियां पीट रहे थे. इनको तब पंजाब की याद नहीं आई. अब जब चुनाव आ गए हैं तो सिद्धू को अचानक पंजाब की याद गई.
मान ने आगे कहा कि क्या सिद्धू साल 1984 के दंगे, कॉमनवेल्थ गेम्स को भूल गए हैं. कभी कांग्रेस को मुन्नी से ज्यादा बदनाम बताने वाले सिद्धू पार्टी में रहकर पंजाब को बचाएंगे. सिद्धू की स्थिति दूध बेचने वाले की तरह है, जिसका दूध मोटरसाइकिल चलने पर इधर-उधर गिरता है. ऐसे ही वह बिन पेंदी का लोटे की तरह हैं.