BMC चुनाव: केवल 60 सीटों की पेशकश से नाराज बीजेपी, कहा- शिवसेना ने किया अपमान

बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर शिवसेना और बीजेपी में नाराजगी अब सामने आ चुकी है. बीजेपी ने शिवसेना की ओर से 60 सीटों की पेशकश को अपमानजनक बताया है.

Advertisement
BMC चुनाव: केवल 60 सीटों की पेशकश से नाराज बीजेपी, कहा- शिवसेना ने किया अपमान

Admin

  • January 23, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर शिवसेना और बीजेपी में नाराजगी अब सामने आ चुकी है. बीजेपी ने शिवसेना की ओर से 60 सीटों की पेशकश को अपमानजनक बताया है.
 
शिवसेना ने बीएमसी की 227 सीटों में से 114 सीटों पर चुनाव लड़ने की बीजेपी की मांग न मानकर 60 सीटों की पेशकश की है. जिसके बाद बीजेपी में काफी नाराजगी दिख रही है. 
 
हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने अपने पत्ते पूरी तरह से नहीं खोले हैं, लेकिन मात्र 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश से बीजेपी चुनाव प्रबंधक इसे पार्टी का अपमान बता रहे हैं.
 
ठाकरे ने गठबंधन पर अंतिम फैसले को लेकर कहा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ होने वाली उनकी मीटिंग के बाद ही फैसला लिया जाएगा, लेकिन 60 सीटों की पेशकश से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन मुश्किलों में है.
 
 
वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सीटों के बंटवारे को लेकर कहा है कि निकाय चुनाव के लिए बीजेपी को 60 सीटों की पेशकश सही है.
 
बता दें कि 2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 158 सीटों पर और बीजेपी ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ा था. शिवसेना ने 75 सीटें जीती थीं तो वहीं बीजेपी ने 32 पर कब्जा किया था.
 
 
इस बार सीट बंटवारे को लेकर पहले कहा जा रहा था कि शिवसेना बीजेपी को 80 से 85 सीटें देने को तैयार है, लेकिन अब यह संख्या 60 पर आकर अटक गई है.
 

Tags

Advertisement