Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद का बोलबाला !

UP Election 2017: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद का बोलबाला !

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी रविवार को बीजेपी ने 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें परिवारवाद का बोलबाला साफ देखने को मिला.

Advertisement
  • January 23, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी रविवार को बीजेपी ने 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें परिवारवाद का बोलबाला साफ देखने को मिला.
 
इस लिस्ट में बीजेपी के बड़े नेताओं के परिवारवालों को टिकट दी गई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से तो वहीं सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत से उलट बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में नेता पुत्रों-पुत्रियों को जमकर तवज्जो दी गई है, दूसरी लिस्ट में 8 नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया गया.
 
 
लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंडन, कल्याण सिंह की बहू प्रेमलता सिंह को भी टिकट मिला है. बीजेपी ने प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार, ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक शरण को टिकट दिया तो वहीं ब्रह्मदत्त द्विवेदी के बेटे सुनीत दत्त और स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य को उम्मीदवार बनाया गया है.
 
 
लखनऊ कैंट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने टिकट मिलने पर कहा कि उन्हें मेहनत का फल मिला है. रीता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई थीं और लखनऊ कैंट से विधायक भी हैं.
 

Tags

Advertisement