कांग्रेस दफ्तर की ओर से जारी की गई तस्वीर में
अखिलेश यादव और
राहुल गांधी साथ-साथ खड़े हैं और ‘एकता और विश्वास की शक्ति’ लिखा हुआ है. पोस्टर में यह भी लिखा है कि युवा और सक्रिय नेतृत्व के लिए दोनों दल साथ में काम करेंगे.
रविवार को हुए गठबंधन के ऐलान के साथ ही यह घोषणा भी कर दी गई थी कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा की 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
गठबंधन की घोषणा समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष नरेश उत्तम और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. नरेश उत्तम ने कहा कि ये गठबंधन दोनों दलों की नई राजनीतिक शुरुआत है.
सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने कल 41 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है तो वहीं कल ही सपा ने भी 77 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की.
हालांकि कांग्रेस से गठबंधन के बाद रायबरेली और अमेठी की सीटों पर समाजवादी पार्टी की मर्जी चली. दोनों जगहों पर SP ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है.