लखनऊ : यूपी में
समाजवादी पार्टी और
कांग्रेस के गठबंधन पर कई दिनों की अटकलों के बाद आज फैसला हो ही गई. दोनों दलों ने आज आगामी
यूपी चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा कर दी है. सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर
चुनाव लड़ेगी.
रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष
राज बब्बर ने प्रेस कांफ्रेंस करके गठबंधन की घोषणा की. राज बब्बर ने यह भी कहा कि यह गठबंधन जरूर एक उदाहरण बनेगा. गरीबों के उत्थान और राज्य के विकास के लिए जीन जान से मेहनत करेंगे.
वहीं, घोषणा से पहले नरेश उत्तम, सपा नेता किरणमय नंदा और राज बब्बर ने मीडिया के सामने हाथ मिलाया. साथ ही बताया कि सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी. यूपी में कुल 403 सीटें हैं.
सीटों पर था विवाद
बता दें कि दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी. बताया जा रहा था कि मामला कांग्रेस की सीटों पर अटका है. कांग्रेस 100 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन सपा इसके लिए तैयार नहीं थी. कई बार गठबंधन न हो पाने की भी खबरे आई थीं.
यूपी में 11 फरवरी से चुनाव होने हैं. सभी दलों ने चुनाव में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी भी अपने घरेलू झगड़े से उबरकर चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी है. सपा में अखिलेश और मुलायम के झगड़े और पार्टी चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग जाने के बाद से कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन की खबरें आनी शुरू हुई थीं. दोनों दलों के बीच लगातार बैठकों के बाद आज गठबंधन की घोषणा की गई.