लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें उन्होंने गरीब महिलाओं को प्रेशर कूकर और रोडवेज में 50 फीसदी की छूट के साथ कई वादे किए.
वहीं घोषणा पत्र जारी करने से पहले उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के नाम पर कभी झाड़ू पकड़ाए गए और कभी योग किया गया लेकिन विकास नहीं हुआ. केंद्र पता नहीं कौन सा विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा के घोषणापत्र में गरीबों की बात है, किसानों की बात है. सपा वादा करती है तो पूरा भी करती है.
1. समाजवादी किसान कोष का गठन होगा
2. पेंशन का पैसा सीधे अकाउंट में
3. गरीब महिलाओं को प्रेशर कूकर
4. 1 करोड़ लोगों को 1000 रुपये मासिक पेंशन
5. अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास योजना
6. 1.5 लाख से कम आय वालों का मुफ्त इलाज
7. रोडवेज में महिलाओं को 50 फीसदी की छूट
8. मजदूरों को सस्ता खाना
9. लोहिया आवास योजना आगे बढ़ाएंगे
10. वरिष्ठ लोगों के लिए आवास
11. गरीबों को मुफ्त चावल और गेहूं
12. लैपटॉप, मोबाइल योजना में मजबूती लाई जाएगी
13. पशुओं के लिए 108 नंबर की सुविधा
14. गांव तक एंबूलेंस में पहुंचेगा डॉक्टर
15. जिला मुख्यालय फोर लेन से जुड़ेंगे
16. ट्रैफिक की समस्या का स्थायी समाधान
17. छात्रों और युवाओं को फ्री में स्मार्टफोन
18. गांव में 24 घंटे बिजली
19. गरीब महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना
20. कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल