लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास का वादा किया था लेकिन 3 साल बाद भी देश की जनता विकास को नहीं ढूंढ़ पा रही है.
उन्होंने कहा, ‘यूपी में पिछले 5 सालों बड़े पैमाने पर काम हुआ है और इससे आगे अभी काम करना है. आपके प्यार और सहयोग के बदौलत ही मुझे सबसे कम उम्र में सीएम बनने का गौरव प्राप्त हुआ. सपा ने गांवों का विकास किया. 24 घंटे बिजली दी.’
उन्होंने बीजेपी पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने जनता को अच्छे दिन का वादा किया था. सबका साथ, सबका विकास का वादा किया था लेकिन सच तो ये है कि 3 साल बाद भी जनता विकास की राह ताक रही है.
अच्छे दिन के नाम पर कभी झाड़ू पकड़ाए गए और कभी योग किया गया लेकिन विकास नहीं हुआ. केंद्र पता नहीं कौन सा विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा के घोषणापत्र में गरीबों की बात है, किसानों की बात है. सपा वादा करती है तो पूरा भी करती है.