लखनऊ : चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी बसपा में शामिल हो गए हैं. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खास कहे जाने वाले अंबिका चौधरी को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की सदस्यता दी.
बसपा में शामिल होने के बाद अंबिका चौधरी ने सपा पर जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सपा मुसलमानों, दलितों की फिक्र करने के बजाय पारिवारिक झगड़े में उलझी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जब मुखिया की ही कोई नहीं सुनता उनकी क्या हैसियत है.
अंबिका चौधरी और मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव काफी समय से एक दूसरे के विरोधी हैं. शनिवार को सपा की जारी लिस्ट में अखिलेश ने उनका नाम भी काटा था. इससे पहले अखिलेश ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त भी किया था.
बता दें कि अंबिका पर प्रदेश सरकार में मंत्री रहने के दौरान अपने पैतृक गांव कपूरी में गलत तरीके से असहाय गरीब लोगों के कच्चे और पक्के मकानों को सरकारी बुलडोजर लगवाकर गिरवाने के बाद जमीन कब्जा करने आरोप लग चुका है. बताया जा रहा है कि चौधरी अपने गढ़ बलिया से ही चुनाव लड़ेंगे.