Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती का समाजवादी पार्टी पर निशाना, कहा- दागियों को दी गई टिकट

मायावती का समाजवादी पार्टी पर निशाना, कहा- दागियों को दी गई टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है तो वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस गठबंधन पर जोरदार हमला किया है.

Advertisement
  • January 21, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है तो वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस गठबंधन पर जोरदार हमला किया है. 
 
मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैं. यूपी में कांग्रेस ऑक्सीजन पर है, उसकी तो हालत बहुत ही खराब है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं चुनाव के लिए. 
 
अखिलेश यादव की सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश ने दागियों को टिकट दिए हैं, उनके राज में पिछले 5 सालों के अंदर करीब 500 दंगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 5 सालों में यूपी बर्बाद हो गया है.
 
 
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जोरदार हमला बोला है. मायावती ने कहा कि यूपी में बीजेपी और सपा की मिलीभगत है. शिवपाल के मुद्दे पर मायवती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई को बलि का बकरा बनाया है.
 
 
उन्होंने कहा, ‘यूपी में अराजक तत्वों और गुंडाराज को बढ़ावा मिला है, यूपी की जनता को ही अब सही फैसला करना है.’ केंद्र पर निशाना साधते हुए बीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘जनता को केंद्र की बुरी और गलत नीतियों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’
 

Tags

Advertisement