SP-कांग्रेस गठबंधन में फंसा पेंच, केवल 54 सीटें देने की तैयारी में समाजवादी पार्टी !

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी की तरफ से 191 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
SP-कांग्रेस गठबंधन में फंसा पेंच, केवल 54 सीटें देने की तैयारी में समाजवादी पार्टी !

Admin

  • January 20, 2017 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी की तरफ से 191 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
 
नामों के ऐलान के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी सवाल खड़ा होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि कांग्रेस ने मथुरा और शामली सीटें मांगी थी लेकिन इन दोनों सीटों पर एसपी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
 
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने आज यह भी कह दिया है कि सपा कांग्रेस को 54 सीटें देने का विचार कर रही है. उन्होंने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद कहा, ‘हम कांग्रेस को 54 सीटें देने पर विचार कर रहे हैं, 25-30 सीटें ज्यादा भी दी जा सकती हैं, इस हिसाब से कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 80 सीटें देने का विचार है.’
 
 
उन्होंने कहा, ‘हम 300 से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे, कांग्रेस को कितनी सीटें दी जाएंगी यह चर्चा का विषय है. पहले गठबंधन हो जाए.’ वहीं नरेश अग्रवाल ने किरणमय नंदा की बातों को उनका व्यक्तिगत विचार बताया है.
 
 
इसके अलावा कांग्रेस सपा गठबंधन में इसलिए और ज्यादा खटास पड़ गई है क्योंकि यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज का का लखनऊ दौरा कैंसिंल कर दिया है. बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि नबी आजाद आज गठबंधन को फाइनल रूप देने के लिए लखनऊ जा सकते हैं.

Tags

Advertisement