लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहली जारी कर दी है. पार्टी अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव ने पहली लिस्ट में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 191 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
शिवपाल को मिला टिकट, बेटे को नहीं
शिवपाल यादव को टिकट मिलेगा या नहीं यह शुरू से ही विवाद का मुद्दा था, लेकिन
अखिलेश यादव ने शिवपाल को जसवंतनगर से टिकट दिया है, लेकिन शिवपाल के बेटे आदित्य यादव का टिकट काट दिया गया है.
अतीक अहमद का कटा टिकट
वहीं अतीक अहमद को भी चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह हसन रूमी को कानपुर कैंट से टिकट दिया गया. अखिलेश शुरू से ही अतीक के चुनाव लड़ने का विरोध करते रहे थे. वहीं बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का टिकट काटकर अरविंद सिंह को टिकट दिया गया.
इन्हें मिला टिकट और इनको नहीं
– मैनपुरी से शिवपाल के विरोधी राजकुमार यादव को टिकट दिया गया है.
–
मुलायम सिंह यादव के करीबी जमीर उल्ला और अखिलेश का विरोध करने वाले रामपाल यादव का टिकट काट दिया गया है.
– सहारनपुर देहात से MLC आशु मलिक के भाई गुफरान अहमद मलिक को टिकट
– नोएडा से सुनील चौधरी, जेवर से नरेंद्र नागर और दादरी से राजकुमार भाटी को टिकट दिया
– आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सुआर से टिकट
– मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता का टिकट कटा