सपा-कांग्रेस गठबंधन को फाइनल रूप देने के लिए आज यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद लखनऊ जाएंगे. आजाद के साथ प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में RLD !
यूपी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल(
आरएलडी) का महागठबंधन खटाई में पड़ गया है. सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बड़ा ऐलान किया है. नंदा ने गुरुवार को यह साफ कर दिया है कि सपा का सिर्फ कांग्रेस से गठबंधन होगा. आरएलडी से गठबंधन न करने का फैसला लिया गया है.
किरणमय नंदा ने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ कांग्रेस के साथ होगा. किसी भी क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी चुनावों में समाजवादी पार्टी 300 सीटों और कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जिसके बाद कहा जा रहा है कि चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. दरअसल RLD और समाजवादी पार्टी में सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है. मनमुताबिक सीटें नहीं मिलने पर RLD अकेले चुनाव लड़ेगी.
RLD के यूपी अध्यक्ष मसूद अहमद ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि अगर समाजवादी पार्टी ने सम्मानजनक सीटें नहीं देगी तो आरएलडी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की नीयत साफ नहीं है, पहले वह अपनी नीयत साफ करें, दिल बड़ा करें तभी गठबंधन हो पाएगा.
अखिलेश आज जारी कर सकते हैं पहली लिस्ट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष
अखिलेश यादव ने अपने आवास पर विधायकों-मंत्रियों के साथ बैठक की है, कहा जा रहा है कि आज वह पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकते हैं.
अतीक समेत कई बाहुबलियों का टिकट कटा !
समाजवादी पार्टी में कई बाहुबलियों का टिकट काट देने की खबर है. टिकट कटने की खबर मिलते ही अतीक अहमद ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया. मुलायम ने उन्हें कानपुर कैंट से प्रत्याशी बनाया था. अखिलेश टिकट काटने वाले हैं, इसे देखते हुए अतीक ने सरेंडर कर दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि अखिलेश की छवि बेदाग रहे.
गुड्डू ने थामा RLD का दामन
समाजवादी पार्टी से निकाले गए बुलंदशहर के विधायक गुड्डू पंडित ने बीजेपी में शरण न मिलने के बाद आरएलडी का दामन थाम लिया है. RLD उन्हें बुलंदशहर से ही चुनाव लड़ाएगी.
दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू
वहीं आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगी. इस चरण में मुस्लिम बहुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इन विधानसभा सीटों के लिए पर्चे 27 जनवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 30 जनवरी है और मतदान 15 फरवरी को होगा.