Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस से बीजेपी में गए तो 2000 के नोट पर लिख दिया- यशपाल आर्य बेवफा हैं

कांग्रेस से बीजेपी में गए तो 2000 के नोट पर लिख दिया- यशपाल आर्य बेवफा हैं

नोटबंदी के बाद आपने सोनम गुप्ता की बेवफाई के किस्से तो बहुत सुने. अब चुनावी मौसम में नेता भी बेवफा होने लगे हैं. उत्तराखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में जाने वाले यशपाल आर्य को भी लोग बेवफा कह रहे हैं.

Advertisement
  • January 19, 2017 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : नोटबंदी के बाद आपने सोनम गुप्ता की बेवफाई के किस्से तो बहुत सुने. अब चुनावी मौसम में नेता भी बेवफा होने लगे हैं. उत्तराखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में जाने वाले यशपाल आर्य को भी लोग बेवफा कह रहे हैं.
 
कांग्रेस के प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी सेल के प्रमुख अमरजीत सिंह ने एक 2000 रुपये के नोट की फोटो को ट्वीट किया है, जिस पर ‘यशपाल आर्य बेवफा है.’ लिखा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘#यशपाल_आर्य_बेवफा_है .बड़े शौक से बनाया तुमने @Itukpcc कांग्रेस में अपना घर, रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना @BJP4UK भाजपा में बदल लिया.’
 
 
बता दें कि सोमवार को 40 साल कांग्रेस की सेवा करने वाले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया. रिपोर्ट के मुताबिक यशपाल आर्य अपने बेटे के लिए विधानसभा टिकट मांग रहे थे. साथ ही धमसिंहनगर की सभी 9 सीटों पर टिकट बांटने की जिम्मेदारी चाह रहे थे लेकिन कांग्रेस आलाकमान को ये मंजूर नहीं था.
 
 
 

Tags

Advertisement