नोटबंदी के बाद आपने सोनम गुप्ता की बेवफाई के किस्से तो बहुत सुने. अब चुनावी मौसम में नेता भी बेवफा होने लगे हैं. उत्तराखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में जाने वाले यशपाल आर्य को भी लोग बेवफा कह रहे हैं.
#यशपाल_आर्य_बेवफा_है
बड़े शौंक से बनाया तुमने @Itukpcc कांग्रेस में अपना घर, रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना @BJP4UK भाजपा में बदल लिया। pic.twitter.com/PdS8ZjXVlG— Amarjeet Singh (@amarjeetukpcc) January 18, 2017