Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी-उत्तराखंड चुनाव के लिए BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

यूपी-उत्तराखंड चुनाव के लिए BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

दिल्ली में आज शाम 6 बजे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है.

Advertisement
  • January 19, 2017 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में आज शाम 6 बजे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है.
 
 
खबर है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों पर चर्चा होगी और जिसके बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता. आज किए जाने वाले ऐलान में नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित तिवारी को नैनीताल से टिकट दिया जा सकता है.
 
 
रिपोर्ट्स है कि इससे पहले यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनडी तिवारी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले और अपने बेटे रोहित शेखर के लिए टिकट की मांग की है.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी पहले दो चरणों के लिए कुल 149 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, वहीं उत्तराखंड में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
 
उत्तराखंड में 15 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. पंजाब में 4 फरवरी को 117 सीटों पर एक चरण में और गोवा की 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. वहीं मणिपुर की 60 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होगा. 4 मार्च को पहले चरण में 38 सीटों पर और 8 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर चुनाव होगा. सभी राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे. कुल 5 राज्यों में 690 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके साथ ही आज से ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. 

Tags

Advertisement