नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के कार्यक्रम ‘टॉक टू एके’ में गड़बड़ी के आरोप उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने पर मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारा है.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है, ‘स्वागत है मोदी जी! आइए मैदान में. कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार करूंगा. देखते हैं कितना ज़ोर है आपके बाजुए कातिल में है.’
वहीं सिसोदिया के खिलाफ जांच के आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने भी
पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मोदी जी, इसलिए मैं आपको कायर बोलता हूं. गोवा और पंजाब में हार रहे हो, तो सीबीआई का गेम शुरू कर दिया ?’
बता दें कि पिछले साल अरविंद केजरीवाल ने जनता से सीधे तौर पर मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए ‘टॉक टू एके’ कार्यक्रम शुरू किया था, जिसमें कई मामलों को निपटारा भी किया गया. अब इस कार्यक्रम के विज्ञापन में धांधली को लेकर सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने शिकायत दर्ज की है.
जानकारों की मानें तो
सीबीआई के इस कदम से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पांच राज्यों में
विधानसभा चुनाव होने को हैं जिनमें से गोवा और पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान है और केजरीवाल के बाद पार्टी में सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया ही है.