यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की भी खबर है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस को 80-85 और RLD को 10-15 सीटें मिल सकती हैं.
लेकिन एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और अजीत सिंह के RLD के बीच सीटों के तालमेल को लेकर पेंच फंस गया है. बताया जा रहा है कि अजीत सिंह महागठबंधन में अपने लिए 21 सीटें मांग रहे हैं. लेकिन अखिलेश उसके लिए इतनी सीटों पर राजी नहीं हैं.
आज हो सकती है लिस्ट जारी
एसपी पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए आज अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. खबर है कि
अखिलेश यादव उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे. कांग्रेस ने भी इन दो चरण के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट एसपी को सौंप दी है.
कांग्रेस ने रामगोपाल को उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप दी है, जिसपर रामगोपाल और अखिलेश में चर्चा हुई. दोनों के बीच कांग्रेस को दिए जाने वाले सीटों पर भी चर्चा हुई.
मुलायम-अखिलेश में फिर तनातनी !
वहीं टिकट बंटवारे पर
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच फिर तनातनी की खबर आ रही है. मुलायम अमेठी से गायत्री प्रजापति के नाम पर अड़ गए हैं. कांग्रेस इस सीट पर अमिता सिंह को उतारना चाहती है, उधर अखिलेश ने शिवपाल के बेटे को टिकट न देने का मन बना लिया है.
इसबीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर अखिलेश और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव में लंबी चर्चा हुई. पार्टी की कोर टीम के साथ भी इसपर मंथन हुआ. खबर है कि अखिलेश की लिस्ट से बाहुबलियों का नाम कट सकता है. रिपोर्ट्स है कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, अमनमणि त्रिपाठी का टिकट कट सकता है.