सिद्धू ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा है कि उनकी हर कांग्रेसी से, हर पंजाबी से यह अपील है कि इस बार पंजाबियत के लिए, धर्म की स्थापना के लिए कांग्रेस को वोट डालें. वहीं कैप्टन ने भी नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि वह यहां से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हरा कर ही रहेंगे.
कैप्टन पंजाब में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पटियाला क्षेत्र से कल ही नामांकन दाखिल कर दिया था तो वहीं आज लांबी से नामांकन दाखिल किया है. वहीं कल कैप्टन ने यह घोषणा की थी कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 उनका आखिरी चुनाव होगा और वह इसमें बादल को उनके घर में ही हराएंगे.
केजरीवाल भी करेंगे रैली
इसके अलावा पंजाब के मोगा में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल औज दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. पार्टी ने इस रैलियों को इंकलाब रैली का नाम दिया है. केजरावील बुधवार को दोपहर 12 बजे मोगा की पुरानी अनाज मंडी और भारत माता मंदिर के पास इंकलाब रैली करेंगे.
केजरीवाल ने किया था विरोध
दो क्षेत्रों ने नामांकन दाखिल करने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैप्टन का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वह खुद दिल्ली में एक ही क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और जीते थे, कैप्टन भी एक ही जगह से चुनाव लड़ें.