Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पिता-पुत्र के रिश्तों में आई नरमी, मुलायम ने अखिलेश को सौंपी 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

पिता-पुत्र के रिश्तों में आई नरमी, मुलायम ने अखिलेश को सौंपी 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी के मुलायम और अखिलेश खेमे में अब सुलह होती दिख रही है. खबर है कि मंगलवार को जब अखिलेश यादव मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे तो मुलायम ने उन्हें 38 उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी.

Advertisement
  • January 17, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुलायम और अखिलेश खेमे में अब सुलह होती दिख रही है. खबर है कि मंगलवार को जब अखिलेश यादव मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे तो मुलायम ने उन्हें 38 उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी. 
 
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बात चली थी. इन उम्मीदवारों को अखिलेश यादव की सूची में रखा जाएगा. यह भी खबर है कि इस सूची में मुलायम खेमे के शिवपाल यादव का नाम नहीं है. हालांकि, शिवपाल के बेटे आदित्य यादव, जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. 
 
 
90 फीसदी उम्मीदवार एक जैसे
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में शिवपाल यादव भी मौजूद थे और इसमें मतभेद खत्म करने की बात कही गई. वहीं, अपने पिता से चल रहे मनमुटाव पर अखिलेश ने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है. ये उन दोनों का आपसी मामला है. उन्होंने यह भी बतया कि दोनों खेमों की सूची में 90 फीसदी उम्मीदवारों के नाम एक जैसे हैं. 
 
समाजवादी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भी स्थितियां साफ हो रही हैं. कांग्रेस के यूपी चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस सपा के साथ गठबंधन करेगी. वहीं, अखिलेश यादव ने भी कहा कि फिलहाल दोनों पार्टियों में बातचीत चल रही है. गठबंधन के फैसले की घोषणा लखनऊ से ही होगी. 
 
 
बता दें कि समाजवादी पार्टी में चल रहे झगड़े में अखिलेश यादव को जीत मिली है. चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न साइकिल अखिलेश खेमे को देने का फैसला सुनाया था. 

Tags

Advertisement