संजय निरुपम का ऋषि कपूर पर हमला, कहा- दाऊद से मुलाकात की होनी चाहिए जांच

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘‘खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड’ लॉन्च की है. जिसमें ऋषि कपूर खुलासा किया है कि उन्होंने अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ बैठकर चाय पी है.अब कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय निरुपम ने इसे लेकर जांच की मांग की है.

Advertisement
संजय निरुपम का ऋषि कपूर पर हमला, कहा- दाऊद से मुलाकात की होनी चाहिए जांच

Admin

  • January 17, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में अपनी  ऑटोबायोग्राफी ‘‘खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड’ लॉन्च की है. जिसमें ऋषि कपूर खुलासा किया है कि उन्होंने अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ बैठकर चाय पी है. अब महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय निरुपम संजय निरुपम ने इसे लेकर जांच की मांग की है. 
 
 
संजय निरुपम ने एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि 1993 सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी और अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अगर अभी भी किसी का कोई रिश्ता है, तो पुलिस को इसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई जरूर करनी चाहिए. 
 
 
उन्होंने यह भी कहा कि एक जमाना था जब बॉलीवुड के लोग दुबई जाते थे और वहां दाऊद इब्राहिम से मिलते थे. इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने खुद ही दाऊद इब्राहिम से मुलाकात करने और उसके साथ में चाय पीने की बात मानी है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि दाऊद के साथ उनका  सच में क्या संबंध रहा है. 
 
हालांकि उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा है कि ऋषि कपूर ‘खुल्लम खुल्ला’ बात करने में विश्वास रखते हैं और उन्होंने दाऊद से मुलाकात की बात खुल्लम खुल्ला स्वीकारी है, तो मुझे इसकी जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं लगती. लेकिन उनका अभी भी दाऊद से कोई संबंध हैं, तो मुंबई पुलिस को खुद उनके खिलाफ कार्रवाई  करनी चाहिए.
 

Tags

Advertisement